January 22, 2025

उत्तर प्रदेश करेगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी

Lucknow/Alive News: इस बार उत्तर प्रदेश को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण की मेजबानी मिली है। अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित खेलों के संबंध में शासन स्तर पर बुधवार को होने वाली अहम बैठक में तैयारियों को आखिरी रूप दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ इस आयोजन का हेडक्वार्टर होगा। स्पर्धाओं की संख्या अधिक होने अथवा सुविधाएं उपलब्ध न होने पर वाराणसी, गौतमबुद्धनगर को अतिरिक्त विकल्प के रूप में शामिल किया जा सकता है। आयोजन में करीब 20 स्पर्धाओं से देश भर के पांच से छह हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। खिलाड़ियों की संख्या को आधार माने तो यह यूपी का सबसे बड़ा आयोजन साबित होगा। इसकी सफलता से यूपी का खेल भविष्य बेहतर होगा।