January 23, 2025

कन्फेक्शनरी की दुकान की आड़ में चलाता था हुक्का बार के सामान की दुकान, छापे से हुआ खुलासा

Faridabad/Alive News: एनआईटी के रहने वाले सावन नाम युवक के घर से खोली हुई दुकान पर 5 छोटे हुक्का, 30 पीस फ्लेवर हुक्का चिलम, 24 कोयला डिब्बा, 35 हुक्का नली के प्रभुदयाल कोन्फेक्शनरी की दुकान से बरामद हुए है, जिसके बाद पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 प्रभारी पीएसआई चेतन कुमार व उनकी टीम ने आरोपी की दुकान पर छापा मार कर दुकान मालिक को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को सूत्रों से प्राप्त हुई सूचना से आरोपी के घर पर खुली दुकान से गोल्डन फ्रंच हुक्का के 4 डिब्बा(तम्बाकू मोलास्सेस) प्रीमियम क्वालिटी हर्वल के 6 डिब्बे, एमआर मार्का हुक्का फ्लेवर के 8 बंद डिब्बा, मार्का अफजल 1001 नाईट के 4 डिब्बे, मेहरुस पैन रास्सा का 1 डब्बा, रोयल समोकिन का 1 डिब्बा, एक्टरिम का 1 डिब्बा,इम्पिरियल सिमोक का एक डिब्बा,एक्सटीरिम गोल्ड के 38 डिब्बे, समोक्षा मंगो मन्त्रा के 12 पीस इन सभी तम्बाकू में निकोटीन नशीला पदार्थ की मात्रा है।

इसके साथ मौके से 2 बडे हुक्का, 5 छोटे हुक्का, 30 पीस फ्लेवर हुक्का चिलम, 24 कोयला डिब्बा, 35 हुक्का नली के प्रभुदयाल कोन्फेक्शनरी की दुकान से बरामद हुए है। दुकान के मालिक के खिलाफ कोटपा व पॉइजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी सावन से पता चला की उसने हुक्का और हुक्के का सामान पैसे कमान के लालच में आकर बेचने लगा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।