December 23, 2024

देसी कट्टा से देते थे स्नैचिंग की वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेटी मलिक की टीम ने देसी कट्टे के साथ स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज और तनवीर का नाम शामिल है।

आरोपी अरबाज उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के गांव ननाखेडा का तथा वर्तमान में फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी में रहता है और आरोपी तनवीर फरीदाबाद की नेहरु कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने एनआईटी के एयर फोर्स रोड़ टाउन नम्बर-4 के पार्क के पास से थाना सेंट्रल के अवैध हथियार से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।