December 28, 2024

कार्यशाला में छात्र को सिखाए डिजिटल संसाधनों के उपयोग

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा आज ऑनलाइन उपलब्ध डिजिटल संसाधनों की उपयोगिता पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को डिजिटल संसाधनों से संबंधित जानकारी देना तथा डिजिटल संसाधनों की उपयोगिता को लेकर सक्षम बनाना था। कार्यशाला कंप्यूटर विभाग में सीनियर इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार गुप्ता की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों से काफी संख्या में संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को आनलाइन पाठ्यक्रमों, वीडियो लेक्चर व ई-कंटेंट संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। संकाय सदस्यों को बताया गया कि किस प्रकार नवीनतक प्रौद्योगिकी एवं तकनीक से संबंधित जानकारी को साझा किया जा सकता है तथा शिक्षण कौशल में सुधार लाया जा सकता है। इसी प्रकार, किस प्रकार विद्यार्थी विभिन्न विषयों पर जानकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ उठा सकते है।