January 22, 2025

यूपीएससी : परीक्षा में प्रश्नों का स्तर रहा ऊंचा, साइंस, पर्यावरण और अर्थशास्त्र के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी

New Delhi/Alive News : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के सवालों ने उम्मीदवारों को थोड़ा उलझाया। पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के मुताबिक सामान्य अध्ययन के कई सवालों के दो-तीन विकल्प सही जवाब जैसे थे। निगेटिव मार्किंग होने की वजह से अधिकतर छात्रों ने उन प्रश्नों को ही हल किया, जिनके सही जवाब मालूम थे। मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य सहित सामान्य अध्ययन के प्रश्नों का स्तर काफी ऊंचा था।

जानकारी के अनुसार परीक्षा में कई प्रश्न ऐसे थे, जिनके जवाब के विकल्पों से परीक्षार्थी कुछ देर के लिए सोचने लगे। हालांकि विद्यार्थियों को किसी भी विषय की बारीकी से पढ़ाई करने वाले और रोजाना समाचार पत्र पढ़ने, टीवी चैनलों पर न्यूज देखने का फायदा मिला। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते वक्त परीक्षार्थी उलझन में जरूर फंसे होंगे। इस साल इतिहास और राजनीतिज्ञ विज्ञान से प्रश्नों की संख्या कम थी। साइंस, पर्यावरण और अर्थशास्त्र से प्रश्न पूछे गए थे। जिसका करंट अफेयर्स से जुड़ाव था।