May 25, 2025

UPSC Exam : 63 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी परीक्षा, ये होंगे परीक्षा केंद्र

Faridabad/Alive News : UPSC Exam 2025 डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयोजित सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा रविवार को फरीदाबाद में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जिनमें सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक (पेपर-1) तथा दोपहर ढ़ाई से साढ़े चार बजे तक (पेपर-2) होगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

जिला के 63 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी यूपीएससी परीक्षा

  • राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर स्कूल, एनआईटी नंबर 3, डीएवी कॉलेज के पास, फ़रीदाबाद-121001
  • राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी नंबर-3, एनआईटी पुलिस चौकी के पास, फ़रीदाबाद-121001
  • राजकीय बालिका मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़, निकट शनि देव मंदिर, तिगांव रोड, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद- 121004
  • राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड फरीदाबाद, पुराने थाने के पास, फ़रीदाबाद- 121002
  • राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा, फ़रीदाबाद-121003
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फरीदपुर सेक्टर- 78, वाया चंदीला चौक, हेबिटेट के पास, फ़रीदाबाद-121002
  • केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 एनएच-4, एनआईटी सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास, फ़रीदाबाद-121001
  • डी.ए.वी. सेंटेनरी कॉलेज, एनएच-3, ईएसआई मेडिकल कॉलेज के पास एनआईटी, फ़रीदाबाद-121001
  • मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, सेक्टर-17 मार्केट के पास, फ़रीदाबाद-121002
  • मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल। स्कूल, सेक्टर-17, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद-121002
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19, बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास, फरीदाबाद-121002
  • टैगोर अकादमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, वाटर टैंक के पास, बल्लभगढ़, फरीदाबाद121004 (सब सेंटर-ए’)
  • टैगोर अकादमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, वाटर टैंक के पास, बल्लभगढ़, फरीदाबाद121004 (सब सेंटर-बी’)
  • के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नं. 2 सेक्टर-16, मेट्रो अस्पताल के पास, फरीदाबाद-121002
  • होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद-121008
  • डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, लेबर चौक के पास, फरीदाबाद-121007
  • डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एनएच-3, एनआईटी, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पास, फरीदाबाद-121001
  • अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अशोक एन्क्लेव-1, कनिष्क टॉवर के पास, (आवासीय कॉलोनी) पी.ओ. अमर नगर, फरीदाबाद-121003
  • डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, फरीदाबाद-121004
  • फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजीव कॉलोनी, समयपुर रोड, बल्लभगढ़, सेक्टर-56, फरीदाबाद-121004
  • सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8, मार्केट के पास, फरीदाबाद-121006
  • सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 9, सेक्टर-9 के पीछे, मार्केट, ओपीपी। सर्वोदय अस्पताल, फरीदाबाद-121006
  • डायनेस्टी इंटरनेशनल टी.टी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28, फरीदाबाद-121008
  • विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15ए, फरीदाबाद-121006
  • स्कॉलर्स प्राइड, सेक्टर16, पुराने ऑफिस के पास, फरीदाबाद-121002
  • अग्रवाल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 के सामने। हुडा मार्केट, फ़रीदाबाद-121004
  • रावल कॉन्वेंट स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना रोड, बल्लबगढ़, (राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन/बल्लबगढ़ बस स्टैंड के पास), फ़रीदाबाद-121004
  • विद्या निकेतन स्कूल, 2एम, एनआईटी फ़रीदाबाद-121001
  • डी.सी. मॉडल एसआर. एसईसी. स्कूल, स्वर्ण जयंती पार्क के पास, सेक्टर-9, ऑर्थोडॉक्स चर्च के पास, फरीदाबाद-121004
  • डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, गुरुद्वारा के पास, फरीदाबाद-121006
  • शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी (एनआईएफएम सेक्टर-48 के पास) फरीदाबाद-121001
  • जॉन एफ कैनेडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 28, शनि देव मंदिर के पास, फरीदाबाद-121008
  • होमरटन ग्रामर स्कूल, सेक्टर-21ए एशियन अस्पताल के पास, फरीदाबाद-121002
  • आर्य विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य नगर मिल्क प्लांट रोड, सेक्टर-2 बल्लभगढ़ फरीदाबाद-121004
  • कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-7डी, एनसीबी कॉलोनी, फरीदाबाद-121006
  • सेंट कोलंबस स्कूल, दयाल बाग, सूरजकुंड, सेक्टर-39, चार्मवुड विलेज के पास, फ़रीदाबाद-121009
  • सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-39, दयाल बाग, सूरजकुंड, चार्मवुड, फ़रीदाबाद-121009
  • लोकदीप पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी मार्ग, मोहना रोड, गहरे धर्म कांटा के पास, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद-121004
  • महादेव देसाई पब्लिक स्कूल, लछमन बाग, सेक्टर-16ए, ओपीपी। गीता मंदिर, फरीदाबाद-121002
  • जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-21डी, प्लॉट नंबर 3, (एशियन अस्पताल के पास) फरीदाबाद-121001
  • एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-79, वर्ल्ड स्ट्रीट मॉल के पास, ग्रेटर फरीदाबाद-121004
  • श्रीराम मॉडल स्कूल, सेक्टर-21ए, ओल्ड फरीदाबाद के पास रेलवे स्टेशन, फरीदाबाद-121001
  • अग्रवाल कॉलेज, मिल्क प्लांट रोड के पास, सेक्टर-2, बल्लभगढ़, फरीदाबाद-121004
  • आयशर स्कूल, प्लॉट नंबर. 344, सेक्टर-46, कम्युनिटी सेंटर के पास, फरीदाबाद-121003
  • के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक हाई स्कूल, सेक्टर-10, वाईएमसीए के पास फरीदाबाद-121006
  • के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, एनआईटी फरीदाबाद-121001
  • मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14, मदर डेयरी के पास, फरीदाबाद-121007
  • आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर19, ओपीपी। पुलिस चौकी, फरीदाबाद-121002
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद, सेक्टर-81, फरीदाबाद-121002
  • ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल, चार्मवुड विलेज, सेक्टर-39, फरीदाबाद-121009
  • शिव नादर स्कूल, सेक्टर-82, ग्रेटर फरीदाबाद, नहर पार, फरीदाबाद-121002
  • मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, इरोज गार्डन, चार्मवुड विलेज, दिल्ली सूरजकुंड रोड सूरजकुंड के पास मेला ग्राउंड, फरीदाबाद-121009
  • रावल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-64, वीटा मिल्क के पास प्लांट, मोहना रोड, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद-121004
  • के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर. एसईसी. स्कूल, सेक्टर-7सी, जन कल्याण मंदिर के पास, फ़रीदाबाद-121006
  • थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर. एसईसी. स्कूल, भीमसेन कॉलोनी, बल्लबगढ़, फ़रीदाबाद-121004
  • नारायण ई-टेक्नो स्कूल, एसआरएस रॉयल हिल्स, सेक्टर-87, फ़रीदाबाद-121002
  • एंजल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर-21ए, फ़रीदाबाद-121001
  • मुरारी लाल सीनियर एसईसी. स्कूल, पल्ला नं. 3, एनएचपीसी चौक के पास, फ़रीदाबाद-121003
  • शिरडी साईं बाबा स्कूल, साईं धाम, तिगांव रोड, सेक्टर-86, फ़रीदाबाद, हरियाणा-121014
  • नालन्दा विद्यालय, सेक्टर-7डी, फ़रीदाबाद-121006
  • अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-43, सूरजकुंड बडख़ल रोड, फ़रीदाबाद-121008
  • डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-37, फ़रीदाबाद- 121003
  • केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3, सामने। भूजल भवन, एनएच-4, एनआईटी, फ़रीदाबाद-121001

(वीसी/एलडीसीपी (डब्ल्यूई) उम्मीदवारों के लिए) परीक्षा केंद्र बनाए गए है।