May 13, 2024

यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट घोषित, इस दिन से शुरू होंगे इंटरव्यू

New Delhi/Alive News: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट घोषित हो चुका है। संघ लोक सेवा आयोग ने सीएसई मुख्य परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया है। अब ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं।

सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।इसके बाद उस होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है। सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2021 परिणाम। अब पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें। यदि आवश्यक हो तो आप यूपीएससी मेन्स परिणाम की एक प्रति भी प्रिंट करके भविष्य के लिए रख सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सिविल सेवा मेंस परीक्षा के लिए कुल 1823 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं अब उनके लिए डीएएफ फॉर्म भी जारी किया गया है। सफल उम्मीदवारों को 17 मार्च से 24 मार्च के बीच शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर डीएएफ जमा करना होगा।

इंटरव्यू राउंड के दौरान उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, 2 हालिया पासपोर्ट आकार की फोटो, आयु में छूट के समर्थन में प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो, मैट्रिक प्रमाण पत्र, डिग्री प्रमाण पत्र, टीए फॉर्म और अन्य दस्तावेज लेकर आने होंगे।वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि UPSC CSE चयन की अंतिम प्रक्रिया में शामिल साक्षात्कार राउंड 5 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगे।