October 2, 2024

यूपीएससी और एचपीएससी की एक ही दिन निर्धारित की गई साक्षात्कार तिथियां

Chandigarh/Alive News: केंद्रीय लोक सेवा आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही सिविल सर्विस की भर्ती में पर्सनैलिटी टेस्ट और साक्षात्कार की तिथि आपस में टकरा गई हैं। सांसद में फंसे युवाओं को राहत देते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के दिन में बदलाव करने की छूट दी है। जो यूपीएससी के पर्सनैलिटी टेस्ट और मौखिक परीक्षा में शामिल होंगे।

हरियाणा सिविल सर्विस इसकी कार्यकारी शाखा और संबंध सेवाओं के 156 पदों के लिए साक्षात्कार 30 जनवरी से शुरू होने हैं जो 5 फरवरी तक चलेंगे। यूपीएससी में 30 जनवरी से ही सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित करेगा।

शिकायतें मिलने के बाद एचपीएससी ने निर्णय लिया कि ऐसे उम्मीदवारों को उनकी सुविधा के अनुसार साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उन्हें ईमेल sr4-hpsc@hry.gov.in पर 23 जनवरी तक यूपीएससी द्वारा जारी साक्षात्कार के पत्र के साथ अपना प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करना होगा।