January 24, 2025

छोटी सरकार को विधिवत दिलाई गई शपथ: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: जिला में छोटी सरकार को अधिकारियों विधिवत शपथ दिलवाई गई। जिला परिषद जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण जिला के लघु सचिवालय में आयोजित किया गया। वहीं पंचायत समिति के सदस्यों को तीनों ब्लाकों में एसडीएम द्वारा शपथ दिलवाई गई। पंच व सरपंचों को ग्राम स्तर पर पंचायत एवं विकास विभाग के डायरेक्टर संजय जून, डीडीपीओ राकेश मोर, बीडीपीओ अजीत सिंह तथा अन्य ग्राम पंचायतों के संरक्षक अधिकारियों ने शपथ दिलवाई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए भाषण का सीधा लाइव प्रसारण भी किया गया। डीसी विक्रम सिंह ने शनिवार को लघु सचिवालय में नवनिर्वाचित सभी 10 जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में लोकतंत्र का एक महान उत्सव मनाया जा रहा है। लोकतंत्र देश की पंचायती राज व्यवस्था से ही शुरू होता है और गांव की छोटी पंचायतों में आज जनप्रतिनिधि शपथ ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव का विकास भी पढ़ी-लिखी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वे शहरी तर्ज पर गांव के विकास को अमलीजामा नाम पहनाए। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति के सदस्यों से आव्हान करते हुए कहा कि वह भी अपने-अपने जिलों और ब्लॉक में एक-एक दिन का सैशन चलाएं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोटी पंचायत के प्रतिनिधियों से आव्हान करते हुए कहा कि वह सरकार के परिवार पहचान पत्र, गांव के विकास गरीब परिवारों की पहचान, मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना सहित चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, निरोगी हरियाणा सहित तमाम सरकारी योजना और परियोजनाओं का अमलीजामा पहनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सबका साथ सबका विकास की नीति पर विकास कार्य कराएं।

डीसी विक्रम सिंह ने उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के जिला के ग्रामीण क्षेत्र में विकास करवाने में अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा सामाजिक विकास के अन्य पहलुओं को भी बिना भेदभाव के करने में अपना पूरा सहयोग दें।