December 28, 2024

बागवानी के लिए 50 प्रतिशत तक दिया जा रहा है अनुदान: यशपाल

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए खुशहाल बागवानी योजना के तहत अनुदान का प्रावधान किया गया है। नर्सरी की स्थापना के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान जिसमें 7 लाख 50 हजार से 40 लाख रुपये, नए बागों की स्थापना करने पर 50 प्रतिशत अनुदान है।

जिसमें 50 हजार रुपये प्रति एकड़ तक, सब्जियों की खेती पर 40 प्रतिशत अनुदान जिसमें 8 हजार रुपये प्रति एकड़ तक, मशरूम उत्पादन इकाई, कम्पोस्ट मेकिंग इकाई व स्पॉन मेकिंग इकाई में 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान जिसमें 6 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक अनुदान का प्रावधान किया गया है।

इसी प्रकार सामुदायिक तालाब 100 प्रतिशत जिसमें 20 लाख रुपये तक व्यक्तिगत तालाब तथा 70 प्रतिशत जिसमें 7 लाख रुपये तक, संरक्षित संरचना पर 65 प्रतिशत अनुदान जिसमें 11 लाख 70 हजार रुपये से 32 लाख 78 हजार रुपये तक का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि मधुमक्खी के बक्से व कालोनी पर 85 प्रतिशत अनुदान जिसमें 1 लाख 87 हजार रुपये प्रति 50 बक्से एवं 50 कालोनी, पैक हाऊस, ग्रेडिंग इत्यादि पर एकल में 35 से 50 प्रतिशत जिसमें 2 लाख रुपये तक, एफपीओ 70 से 90 प्रतिशत जिसमें 35 लाख रुपये से 5 करोड़ 40 लाख रुपये तक तथा बागवानी उपकरण पर 25 से 50 प्रतिशत जिसमें 300 रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये की अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है।