December 24, 2024

23 तक अपलोड हो सकती है CCE ग्रेडिंग

Faridabad/Alive News : हरियाणा बोर्ड की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी नियमित परीक्षार्थियों के सीसीई एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक, सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल विषय और पाठ्यतर क्रियाकलाप के अंक व ग्रेडिंग अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। स्कूल यह अंक ग्रेडिंग बोर्ड की वेबसाइट पर अब 23 मार्च तक अपलोड कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के विषयों के अंक व ग्रेड इसी हिसाब से तैयार कर लें। डॉ.जगबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय अपने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षार्थियों के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, आंतरिक प्रायोगिक विषयों के अंक, सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल व पाठ्यत्तर क्रियाकलाप की ग्रे¨डग को निर्धारित समय में अपलोड कर लें।

अगर कोई विद्यालय निर्धारित अवधि में अपने अंक व ग्रेड अपलोड नहीं कर पाया तो उसे निर्धारित तिथि के बाद प्रति छात्र पांच सौ व अधिकतम पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।