January 23, 2025

यूपी: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई स्थगित

Lucknow/Alive News : कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूपी में पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होने वाली थी। मिली जालकारी के अनुसार परीक्षार्थियों के विरोध और ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर परीक्षा का टलना तय माना जा रहा था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को 16 जनवरी तक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलेंगी। 16 जनवरी तक कोविड संक्रमण नियंत्रण में आता है तो परीक्षाएं कराई जाएंगी अन्यथा परीक्षाएं टाल दी जाएंगी। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं 22 जनवरी 2022 से प्रारंभ कर दी जाएंगी, ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें।