December 28, 2024

यूपी सरकार ने राहुल-प्रियंका को तीन अन्य लोगों के साथ लखीमपुर खीरी जाने दी अनुमति

Lucknow/Alive News : लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है। टेनी अमित शाह से मिलने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र दिल्ली पहुंच गए हैं। उधर योगी सरकार ने राहुल-प्रियंका को तीन अन्य लोगों के साथ लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। साथ ही राहुल गांधी लखनऊ से सीतापुर के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा सभी विपक्षी दल एक बार पांच लोगों के साथ लखीमपुर जा सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज होने के तीन दिन बाद भी नामजद अभियुक्त आशीष मिश्र की गिरफ्तारी न होने से पुलिस बैकफुट पर है। विपक्ष समेत किसान नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी के तिकुनिया बवाल मामले में निघासन के मृत पत्रकार रमन कश्यप को भी जिला प्रशासन की तरफ से 45 लाख का चेक दिया गया है। राहुल गांधी के निघासन, पलिया और धौरहरा जाने के एलान पर जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पत्रकार रमन कश्यप और श्याम सुंदर को 45- 45 लाख का चेक तहसीलदार निघासन के हाथों भिजवाया है। श्याम सुंदर निषाद निघासन तहसील के सींगाही कस्बे के ब्लॉक अध्यक्ष थे। मामले में कुल आठ मृतकों में छह को मुआवजा मिला है। जबकि टेनी के ड्राइवर मृतक हरिओम और भाजपा नेता शुभम मिश्र को अभी कुछ नहीं मिला।