Lucknow/Alive News : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर UP BEd 2021 एंट्रेंस एग्जाम की डेट स्थगित कर दी है. एग्जाम पहले 18 जुलाई को आयोजित किया जाना था मगर अब एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. इसके संबंध में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
जारी नोटिस के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की जा रही है. परीक्षा पहले की ही तरफ दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी तथा इसके लिए 14 नोडल केंद्र बनाये गए हैं. कुल 5,91,305 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी केवल सरकारी एवं अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. पिछले कुछ समय से एग्जाम की डेट स्थगित होने की संभावना जताई जा रही थी. यूनिवर्सिटी ने भी एग्जाम डेट फाइनल करने के लिए शिक्षा विभाग से समय मांगा था. अब एग्जाम डेट जारी होने के बाद जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे तथा अन्य जानकारियां जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर नज़र बनाकर रखें.