January 22, 2025

यूपी: बीएड प्रवेश परीक्षा अब 6 अगस्त को, पहले 30 जुलाई को थी प्रस्तावित

Uttar Pradesh/Alive News: बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि शासन ने एक बार फिर बदल दी है। अब यह प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को होगी। पहले यह 30 जुलाई को प्रस्तावित थी। प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेजे पत्र में अवगत कराया गया है कि बीएड प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम संशोधित किया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार 30 जुलाई को प्रस्तावित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा अब छह अगस्त से होगी। प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को सुबह 9 से 12 दोपहर 2 से 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। इससे पहले भी कोरोना संक्रमण के कारण एक बार प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली गई थी।