May 2, 2024

UP : अलीगढ़ का नाम होगा ‘हरिगढ़’, मैनपुरी जिले का नाम भी बदला जाएगा

UP/Alive News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सत्ता बदलते ही नाम बदलने की शुरुआत भी हो चुकी है. जिला पंचायत की बैठक में मैनपुरी का नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है. मैनपुरी सीट पर अब तक सपा का राज हुआ करता था, लेकिन इस बार यहां बीजेपी की जीत हुई है.

मैनपुरी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पहली बार भाजपा के हाथ लगी है, जबकि समाजवादी पार्टी इस सीट पर काफी लम्बे समय से कब्जा जमाए हुई थी. बीजेपी की अर्चना भदौरिया यहां की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत की बैठक हुई थी. इसमें विकास कार्यों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदले जाने को लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों की ओर से विरोध भी किया गया.

हालांकि, जिला पंचायत सदस्यों के बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया.