December 24, 2024

अनलॉक दिल्ली : खुल गई दुकानें और बाज़ार, कई जगह अब भी हो रही नियमों की अनदेखी

New Delhi/Alive News : कोरोना वायरस के मामले कम होते ही दिल्ली में अब कुछ राहत दी गई हैं. सोमवार से दिल्ली में अनलॉक 3 की शुरुआत हो गई है और अब लगभग पूरी दिल्ली को खोल दिया गया है. लेकिन सोमवार की सुबह दिल्ली वालों के लिए राहत के साथ कुछ आफत भी लेकर आई, क्योंकि जहां-जहां बाज़ार खुले हैं, वहां लोगों ने नियमों की अनदेखी करना शुरू कर दिया है.

दिल्ली की गांधी नगर मार्केट का यही हाल है, जहां बाजारों में सुबह से ही एक बार फिर पहले जैसी भीड़ और नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. यहां लोग बेपरवाह हैं, बगैर मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. लोग नियमों का पालन करें, ऐसे में बड़ी तादाद में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.

कोरोना के केस कम होने से मिली राहत
गौरतलब है कि जून के महीने में दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी हदतक राहत देखने को मिली है. दिल्ली में बीते दिन भी 300 से कम केस दर्ज किए गए. जबकि अब एक्टिव केस की संख्या भी साढ़े तीन हज़ार के नीचे पहुंच गई है. ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से अनलॉक-3 की शुरुआत की गई.

सोमवार को क्या-क्या खुल गया?
अनलॉक-3 होते ही दिल्ली में सबसे बड़ी राहत दुकानदारों को मिली है. अभी तक ऑड ईवन के हिसाब से दुकानें खुल रही थीं, लेकिन अब दिल्ली में सभी दुकानों को खोल दिया गया है. साथ ही साप्ताहिक बाज़ार, मॉल, सैलून, पार्लर को भी खोलने का निर्देश दिया गया था.

हालांकि, अभी जिम, स्वीमिंग पूल, मल्टीप्लेक्स, स्कूल, कॉलेज को बंद रखा गया है. यही कारण है कि जिम ऑनर समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों ने इस फैसले से नाराजगी व्यक्त की है.