November 17, 2024

अनोखा चुनाव प्रचार: पंचायत चुनाव में प्रत्याशी सिर पर हैंडपंप और जग रख मांग रहे वोट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार की गतिविधियां भी तेज हो गई है। जहां पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया, वहीं सरपंच एवं पंच का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। जिस प्रत्याशी को जो चुनाव चिह्न मिला है, उसके समर्थक उसे ही लेकर गांव में घूम रहे हैं और अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार समालखा के एक गांव में देखने में आया कि प्रचार के दौरान महिलाएं अपने सिर पर जग लेकर गांव में घूम रही हैं। हर महिला के सिर पर चमचमाता स्टील का जग है। महिलाओं का पूरा समूह जग लेकर प्रचार में उतर पड़ा है। गीत गाते और जग दिखाते चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

उधर, मतलौडा में भी अनोखा प्रचार देखने को मिला। खंड के एक गांव के प्रत्याशी के समर्थक हैंडपंप लेकर पूरे गांव में घूम रहे हैं। एक समर्थक थक जाता तो दूसरा समर्थक आकर हैंडपंप को थाम लेता है। इसके साथ ही गांव के युवा भी हैंडपंप के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं।