January 23, 2025

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया रैली स्थल का दौरा

Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मंगलवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह की फरीदाबाद में होने वाली रैली के लिए रैली स्थल का चुनाव करने के लिए सेक्टर-61 ट्रांसपोर्ट नगर और सेक्टर-12 ग्राउंड का निरीक्षण किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ विधायक बड़खल सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम अमित मान,ज्वाइंट कमिश्नर एनआईटी शिखा, एचसीएस गौरव अंतिल, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित जिला के तमाम प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।