January 23, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, मोदी-मनोहर के नेतृत्व में प्रदेश में साफ़-सुथरा शासन

Faridabad/Alive News : केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को एनएचपीसी चौक स्थित रॉयल ग्रीन गार्डन में आयोजित प्रबुद्धवर्ग टिफिन पे चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा तथा बड़खल विधायक सीमा त्रिखा भी उपस्थित रहीं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है की देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज हमारी सेना का 70 प्रतिशत मिलिट्री इक्विपमेंट भारत में ही बन रहा है जिसके कारण हमारे देश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हरियाणा को देश का अव्वल राज्य बनाने के लिए समर्पित है। पहले प्रदेश के युवाओं को नौकरी प्राप्त करने के लिए खर्ची या पर्ची की सहायता लेनी पड़ती थी परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जो व्यवस्था परिवर्तन की है उसके कारण आज प्रदेश के युवाओं को बिना किसी खर्ची या पर्ची नौकरियां योग्यता के आधार पर प्राप्त हो रही हैं। 2014 से पहले प्रदेश के 6500 गांव में से सिर्फ 600 गांव को ही 24 घंटे बिजली प्राप्त होती थी परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के सफल प्रयासों के कारण आज 5600 गांवों को 24 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों में देश और प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। पिछले 9 सालों में देश और प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। फरीदाबाद में अब तक तीन हाईवे बन चुके हैं और चौथा निर्माणाधीन है। साथ ही फरीदाबाद की कनेक्टिविटी जीवन में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ आधे घंटे की होगी जो औद्योगिक नगरी के लोगों के लिए लाभदायक और बेहतर सुविधा मुहैया करवाएगी। प्रदेश सरकार किसानों की फसलों को पिछले सरकारों के मुकाबले आज सबसे ज्यादा एमएसपी पर खरीद रही है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे हैं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व एमएलए नगेंद्र भडाना, पूर्व एमएलए राजेंद्र बिसला, पूर्व महापौर सुमन बाला, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी पूर्व उपमहापौर मनमोहन गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।