January 23, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह की शनिवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला बल्लभगढ़ उपमंडल में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन डी ग्राउंड में किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए शनिवार को बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई, जिसका निरीक्षण उपायुक्त यशपाल ने किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण करने के बाद भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों द्वारा पीटी शो व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके बाद उल्लेखनीय कार्य करने वाले एनजीओ व व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई व अन्य सभी प्रबंध पूरे होने चाहिए। पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व एसीपी अभिमन्यु गोयत ने किया तथा इसमें पुलिस विभाग की 2 टुकड़ियां व एक होम गार्ड की टुकड़ी ने भाग लिया। इसके बाद पीटी शो व सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई। मंच का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने किया।