December 24, 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री ने पक्षी घर और सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा निजी कोष से सैक्टर-12 टाउन पार्क में विशाल पक्षी घर बनवाया गया था। इसके उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सांसद विप्लव देव मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की।

इस मौके पर पक्षियों को आजाद कर तथा गुब्बारे उड़ाकर यह पक्षी घर पक्षियों को समर्पित किया गया। इस मौके पर विप्लव देव ने टाउन पार्क में बने सेल्फी प्वाइंट आई लव फरीदाबाद तथा रिकार्ड कायम करने वाले राष्ट्रीय ध्वज की भी जमकर तारीफ की तथा उन्होंने विधायक नरेंद्र गुप्ता को उनके जन्मदिन पर पक्षियों के लिए यह सौगात देने पर उनकी मुक्त कंठ से सराहना भी की।