January 22, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News : आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 87 लाख की लागत से बनने वाली नगला रोड़, अग्रवाल स्कूल की सड़क और 60 फुट रोड़, महादेव पॉकेट की सड़क का शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले फरीदाबाद की सड़कें चलने लायक नही थी, न ही सड़कों पर रोशनी होती थी और न ही फरीदाबाद में अच्छे पार्क थे। उन्होंने कहा कि इन 7 सालों में सिर्फ सड़कों के ही नहीं बल्कि सड़को के साथ-साथ पार्कों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे पर अंडरपास हो या नहर पर ओवरब्रिज, कौशल महाविद्यालय और लड़कियों के लिए कॉलेज, नए-नए स्कूल और नए-नए नेशनल हाईवे जैसे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई वाले हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए नया हाईवे मंजूर हो गया है। पहले फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर से कोसी जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता था लेकिन आज 45 मिनट में ही यह रास्ता पार किया जा सकता है।

इस अवसर पर सुरेंद्र अग्रवाल प्रसाद, महेंद्र सरपंच प्रसाद, अशोक अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, पंकज सिंह, सुखबीर सिंह, सुरेंद्र भड़ाना, बाबू राम प्रधान, विकास नैन, मुकेश डागर, विशन धात शर्मा, गुलाब ठाकुर, आज़ाद भाटी, पुरुषोत्तम गर्ग, सुरेश गोयल, मुरैना गोयल, बबलू बरतन वाला, अमित गर्ग, राजू चौहान, सोनू मंगला, विजय बंसल और यशपाल दीमन सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।