November 23, 2024

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

Faridabad/Alive News : भारत सरकार के भारी उद्योग एवं उर्जा विभाग के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा में जनहितैषी कार्य किए जा रहे हैं। लोगों द्वारा रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सामाजिक उत्थान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने रविवार को फरीदाबाद की बस्लेवा कॉलोनी के वार्ड 29 में हीरा मन्दिर वाली गली में आरएमसी रोड़ का लोकार्पण किया। वहीं ओल्ड फरीदाबाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने तीन ट्यूबवेल तथा अनखीर गांव में तीन ट्यूबवेल और एक चौपाल का उद्घाटन कर किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सैनिक कॉलोनी में रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी टू में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात भी दी है। सैनिक कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविरों में पहुंच कर रक्तवीरों की हौसला अफजाई की। फरीदाबाद लोकसभा सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा में अनेक स्थानों पर लोग जनहितैषी कार्यों की भागीदारी कर रहे हैं।