-फरीदाबाद के वार्ड 18 को लगभग 70 लाख की सौग़ात
-बड़खल गाँव की मुख्य गली सहित अन्य पाँच गलियों का इंटर लॉकिंग टाइल्स से कराया जाएगा निर्माण
-फरीदाबाद के निगम के वार्डो को बनाया जाएगा स्वच्छ और सुंदर
Faridabad/Alive News : केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य आम जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना और उनकी समस्याओं को दूर करना है आज उसी कड़ी में बड़खल गांव वार्ड 18 के अंदर लगभग 70 लाख की लागत से सड़कों और गलियों के निर्माण कार्यो की आधारशिला रखी गई है, जल्द ही ये सड़क और गलियां बनकर तैयार हो जाएंगे और लोगों का आवागमन में लाभ होगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि निगम फरीदाबाद कि महापौर परवीन जोशी विकास कार्यो को लेकर काफ़ी गंभीर हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी सभी निगम के वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने मिशन पर कार्य करना शुरू कर दिया है महापौर प्रवीण जोशी ने स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम के सभी अधिकारियों को पार्षदों की समस्याओं को सुनने और उन्हें दूर करने दिशा में निर्देश दिए गए हैं कि फरीदाबाद में मॉडल वार्ड बनाने जाए उस दिशा में भी प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने इस मौक़े पर जनता से भी अपील की है कि वे भी फरीदाबाद को सुंदर बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि आज लगभग 70 लाख की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है और जल्द ही अन्य वार्डो में भी विकास को रफ़्तार दी जाएगी वार्ड-18 में पहुंचने पर पार्षद करमबीर बैसला सहित गांव के अन्य गणमान्य जनों ने केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और महापौर परवीन जोशी का ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी सहित बड़खल गांव और आसपास के गणमान्य लोग मौजूद रहे।