May 2, 2024

डेढ़ महीने में सीवर लाइन का काम पूरा करने की ठेकेदार ने मांगी मोहलत

Faridabad/Alive News: रविवार को विधायक राजेश नागर ने तिगांव में सीवर लाइन के काम में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाई। नागर ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट एवं कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही। ठेकेदार ने काम पूरा करने के लिए लिखित में डेढ़ महीने की मोहलत मांगी है।

तिगांव में करीब दो साल से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है लेकिन इस काम की गति के कारण तिगांव के निवासी और यहां से गुजरने वाले लोग बड़े परेशान हैं। रविवार को विधायक राजेश नागर ने ठेकेदार को पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ अपने निवास पर फटकार लगाई।

नागर ने कहा कि हमारा मकसद किसी के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं बल्कि जनता को सुविधाएं देना है। इसमें कोई भी रुकावट बनेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागर ने कहा कि ठेकेदार को अंतिम अवसर दिया गया है इसके बाद उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईन, एसडीओ, जेई समेत गांव के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।