December 23, 2024

मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने ओर निरंतर बढ़ रहा है- कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : मोदी की स्कीम है हर घर में नल और नल में जल यह कोई छोटी मोटी स्कीम नहीं है और बहुत बड़ी स्कीम है। पानी बहुत कीमती है और यह पानी हमें प्रकृति से मिला है। हमें पानी के दुरुपयोग से बचना है। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज मंगलवार को बल्लभगढ़ गांव पन्हैड़ा कला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में जल जीवन मिशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहाकि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हर घर में नल और नल में जल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य सभी ग्रामीण परिवारों को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में (55 एलपीसीडी) पर्याप्त दबाव के साथ निर्धारित गुणवत्ता का पानी उपलब्ध कराना है। 2019 से 2023 ग्रामीण क्षेत्रों में 12 करोड़ 33 लाख घरों में घर में नल कनेक्‍शन के माध्यम से स्‍वच्‍छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने पन्हेड़ा कला के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा बारात घर (कम्युनिटी सेंटर) बनाने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी जल संरक्षण का हिस्सा बनकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सरकार की कोई भी जन कल्याणकारी योजना आम जन भागीदारी और जागरूकता से ही सही रूप से क्रियान्वित होती है। साथ ही घर-घर जाकर पानी की बर्बादी को रोकने के साथ पानी बचाव के लिए सबको जागरूक करे।

इस अवसर पर सरपंच धर्मबीर, श्याम सुंदर, महेश शर्मा, संजू चपराना सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।