January 23, 2025

अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के 75 तालाबों की बदलेगी सूरत

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त ने तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी को तालाबों के जीर्णोद्धार का काम पूरे करने के आदेश दिए।

जिला उपायुक्त ने तालाबों के पुर्नउद्धार के लिए अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक करके विभाग वार करवाए जा रहे अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार की समीक्षा बारीकी से करके सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

जिला फरीदाबाद में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत पुर्नउद्धार कार्य किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में डीडीपीओ राकेश मोर, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गजेन्द्र सिंह सहित अमृत सरोवर योजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।