January 24, 2025

जन संवाद में विधायक ने सुनी लोगों की समस्या, अधिकरियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश

Faridabad/Alive News: सोमवार को तिगावं विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव बदरौला, मधावली,चिरसी, भुआपूर और दादसिया में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करके विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी।

विधायक ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। विभिन्न पोर्टल के जरिये ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर घर बैठे लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान तिगांव के विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे।

विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समाधान के दिशा-निर्देश दिए।
जन संवाद कार्यक्रमों बताया गया कि विकास कार्यों में शिक्षा के क्षेत्र में, आई आई टी, मेडिकल कॉलेज,इन्फ्राटैक्चर में सङके बनाना, स्कूलों के नवीनीकरण, बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई लाइन, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य मूलभूत विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

जन संवाद कार्यक्रमों में एसडीएम बल्लबगढ त्रिलोक चंद, बीडीपीओ अजीत सिंह, कुलदीप सिंह साहनी , जयप्रकाश बंसल ,श्याम बीर नागर,निवर्तमान पार्षद छत्रपाल,कमल सोरोत, कुन्दन सैनी, बाबु साबिर, डाक्टर कर्मबीर, सरपंच कैप्टन गिरधारी लाल तोमर, उमेद सरपंच, सरपंच वृजेश शर्मा, सरपंच सहित अन्य मौजूद रहे।