December 23, 2024

ऑपरेशन स्माइल के तहत फरीदाबाद पुलिस ने 9 बच्चों व परिजनों की CWC के समक्ष कराई कांउसलिंग

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार के द्वारा 01 जुलाई से “ऑपरेशन स्माइल” के तहत एक विषेश अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT ने 09 बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने व परिजनों द्वारा उनकी भली प्रकार से देखभाल के लिए प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “ऑपरेशन स्माइल” के तहत कार्य करते हुए अपराध शाखा KAT ने अमोलिक चौक नहरपार खेड़ी पुल से 5 वा बाबा नगर सेक्टर 19 से 4 नाबालिक बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 5 से 11 वर्ष के बीच में है। नाबालिक बच्चो व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद ने उपरोक्त बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और सकुशल बच्चों को परिजनों हवाले किया है।