January 22, 2025

कावड़ियों के लिए निर्माणाधीन दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे खुला

Faridabad/Alive News : कावड़ियों के लिए आगरा कैनाल मार्ग से दुर्गा बिलडर, सेहतपुर पल्ला पुल, एत्मादपुर पुल, कटपूला गांव मवई, सैक्टर-29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल,बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आईएमटी पुल, सौतई पुल से बाईपास रोड़ मथुरा रोड से होते हुए तथा दूसरा मार्ग कुडंली गाजियाबाद पलवल(KGP) तय किया गया है।

फ्लाईओवर निर्माण के चलते बाईपास, बीपीटीपी चौक से बडौली पुल तक बंद था, इस कावड़ यात्रा को देखते हुए 18 जुलाई से दिल्ली से बल्लबगढ़ जाने वाले मार्ग को खोल दिया जाएगा। बल्लबगढ़ से दिल्ली के लिए जाने वाला मार्ग इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आगे से होते हुए सेक्टर 12/15 डिवाइडिंग रोड़ से दाएं से लेकर बीपीटीपी की तरफ बीपीटीपी चौक पहुंचेंगे और बाईपास पर चढ़कर दिल्ली जा सकेंगे।

दिल्ली से फरीदाबाद बाईपास से होते हुए बल्लभगढ़ जाने वाला ट्रैफिक बीपीटीपी चौक से बाएं लेकर नहर पुल को पार करते हुए वहां से दाएं मुड़ कर आगरा नहर मार्ग हुते हुए आगे जाकर बडोली पुल पहुंचेंगे जहां से दाएं लेकर पुल पार करके बाईपास पर वापिस जाना होगा। कांवड यात्रियों को देखते हुए बाईपास रोड़ से होते हुए सुचारु रुप से बाईपास रोड को 18 जुलाई से खोल दिया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, बल्लभगढ़ व एनआईटी अपने-अपने क्षेत्र में लगी सभी पुलिस ड्यूटीयों के इंचार्ज होंगे व पुलिस उपायुक्त यातायात जिला फरीदाबाद में लगी सभी यातायात संबंधित ड्यूटीयां के ओवराल इंचार्ज रहेंगे। यातायात प्रबंधन के लिए इसे तीन भागों में बांटा गया है जिसमें सेंट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ जॉन शामिल है।

एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने अपील करते हुए कहा, सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। शहर में सभी भारी वाहन के लिए नो एंट्री रहेगी। भारी वाहन व टैक्टर केवल रात्रि 11.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक ही चलेगे। आटो रिक्शा, ई-रिक्शा जी.टी रोड़ तथा आगरा नहर बाईपास पर ना जाकर शहर के अन्य भीतरी रास्तों से होकर चलेगे। आमजन यातायात संबंधित किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र के नम्बर 0129-2225999, 9582200138 पर सम्पर्क कर सकते हैं।