जलपरियों से जुड़ी कई कहानियां सुनी जाती रही हैं लेकिन आज तक इनके होने का सबूत किसी को नहीं मिल पाया है। सोशल मीडिया पर हाल ही में UK के नोरफॉल्क बीच पर मिले जलपरी के कंकाल की फोटोज वायरल हो रही हैं। आज हम आपको दिखा रहे हैं जलपरी के कंकाल के पीछे की सच्चाई।
इंसानों जैसी खोपड़ी लेकिन निचला हिस्सा मछली जैसा…
आज तक दुनिया में कई लोगों ने जलपरी देखने का दावा किया है। लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया। UK के नोरफॉल्क बीच पर जलपरी के कंकाल जैसे दिखने वाली डेड बॉडी मिलने पर आसपास सनसनी मच गई। बीच पर मौजूद पॉल जोंस ने बॉडी की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तब से एक बार फिर जलपरियों के होने पर बहस छिड़ गई है।
बीच पर मिली बॉडी का ऊपरी हिस्सा इंसानों जैसा है। जबकि कमर से नीचे इसका शेप मछली की पूंछ की तरह है। हालांकि बॉडी के बीच का हिस्सा काफी सड़ चुका है। जिसकी वजह से कुछ भी साफ तौर पर पता नहीं चल पा रहा है। कई लोग जहां इसे जलपरी की बॉडी मान चुके हैं वहीं कुछ लोगो का कहना है कि ये जलपरी नहीं है।