January 16, 2025

शिक्षा के क्षेत्र में यूजीसी का बड़ा कदम, 123 ऑनलाइन कोर्सेज होंगे शुरू

New Delhi/Alive News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 23 विभिन्न आनलाइन पाठ्यक्रमों को शुरू करने का फैसला किया है। इनमें से 40 पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर छात्रों और 83 स्नातक के छात्रों के लिए होंगे। देशभर के छात्र इन पाठ्यक्रमों से पढ़ाई कर सकेंगे। यूजीसी का कहना है कि कोरोना के बाद भी ये सभी कोर्स जारी रहेंगे। यूजीसी ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों के लिए ज्यादा लचीले नियम बनाने का है।

बता दें कि इससे पहले भी यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी के वीसी और कॉलेज प्रिंसिपल्स को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखे एक पत्र में लिखा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अनुरोध है कि वे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर SWAYAM कोर्सेस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। 

स्वयं कोर्सेस की पब्लिसिटी करें विश्वविद्यालय और महाविद्यालय
आयोग ने आगे कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से अनुरोध है कि वे वेबसाइटों और विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से स्टूडेंट्स और फैकल्टी के बीच इन स्वयं कोर्सेस की जानकारी दें।