January 8, 2025

‘उड़ता पंजाब’ का गाना ‘इक कुड़ी’ आज होगा रिलीज

मुंबई : लॉरी के ऊपर लंबे बालों और गंजी कम स्लीवलेस सलवार पहने टॉमी सिंह का बोल्ड गाना ‘चित्ता वे’ अभी लोगों के जुबां से उतरा ही नहीं था कि फिल्म का दूसरा गाना लॉन्च होने जा रहा है।

‘उड़ता पंजाब’ का दूसरा गाना ‘इक कुड़ी’ बुधवार शाम को रिलीज होगा और इस मौके पर आलिया खुद मौजूद होंगी। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए दलजीत दोशांझ अपनी मौजूदगी दर्ज करांएगे।

‘इक कुड़ी’ गाने को आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है। गाने को आवाज दलजीत दोशांझ ने ही दी है। बॉलीवुड फिल्म में दलजीत का यह पहला गाना है।

फिल्म में आलिया बिहारी मजदूर का किरदार निभा रही हैं। आलिया का किरदार काफी बोल्ड है और उसके हिसाब से आलिया ने काफी मेहनत भी है।

इस पंजाबी रॉक मूवी में शाहिद के साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट, दलजीत दोशांझ हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है। जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है।