January 22, 2025

बिहार में दो युवकों ने रचाई शादी, जिंदगी भर साथ निभाने का किया वादा

Patna/Alive News : कानूनी तौर पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी मिलने के बाद शहरों में समलैंगिक विवाह का प्रचलन काफी बढ़ गया है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोकामा का है। जहां दो युवकों ने मंदिर में भगवान को साक्षी मान शादी रचा ली है। इस तरह की शादी की खबर लगते ही वहां रहने वाले आसपास के लोग हैरान हो गए और कई लोगों ने इसका विरोध भी किया ।

मिली जानकारी के अनुसार मोकामा निवासी 22 वर्षीय राजा कुमार ने चार दिन पहले अपने 18 वर्षीय पुरुष मित्र से चोरी-छिपे शादी कर ली। कुछ दिन तक किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। हालांकि, दो दिन बाद उन दोनों की गतिविधियों से लोगों को शक हो गया और फिर बात सभी जगह फैल गई। राजा ने सुमित कुमार नाम के शख्स से शादी की है जो कि मोकामा के ही गुरुदेव टोला का निवासी है। शादी के बाद दोनों लहेरिया टोला में एक किराया का कमरा लेकर साथ रह रहे हैं।