December 24, 2024

रहस्यमयी परिस्थितियों में दो महिला हुई लापता

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से 25 वर्षीय युवक व 30 वर्षीय महिला रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गई। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर गुमशुदी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कैलाश कुमार के अनुसार पलवल की आदर्श कालोनी निवासी सुरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई लोकेश गत 31 अगस्त को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चला गया। जिसको काफी तलाश किया गया, लेकिन आज तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार दूसरी शिकायत एक पीडि़त ने दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी गत 4 सिंतबर को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिसको काफी तलाश किया गया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।