January 23, 2025

दो शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विकास और कुलदीप निवासी भूपानी के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी विकास को बटनदार चाकू सहित थाना एनआईटी के एरिया से काबू किया है। तथा आरोपी कुलदीप को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से पूछताछ में थाना सूरजकुण्ड तथा भूपानी के मामलों को सुलझाया है।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।