February 24, 2025

चोरी की बाईक सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने दो वाहन चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है। संबंधित मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हेमराज उर्फ आकाश व विष्णु का नाम शामील है। आरोपी हेमराज गांव समयपुर का तथा आरोपी विष्णु उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव मढनी का तथा वर्तमान में राजीव कॉलोनी में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनो आरोपियो को थाना सेक्टर-31 के चोरी के मुकदमें में चोरी की मोटरसाइकिल सहित समयपुर पुलिया से काबू किया है।

आरोपियों ने मोटरसाइकिल को प्रिस्टन मॉल की पार्किग से चोरी की थी। आरोपियो से एक चोरी की अन्य वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियो ने एक मोटरसाइकिल संजय कॉलोनी से चोरी की थी। आरोपियो से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मुकदमों में जेल जा चुके है।