January 24, 2025

अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार

Plawal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो लोगों को बगैर परमिट वाली शराब सहित व दो लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार चांदहट थाना पुलिस ने कुरेरा शाहपुर गांव निवासी मुकेस को कटेसरा गांव के मार्ग से काबू कर 14 बोतल देशी शराब व कैंप थाना पुलिस ने जवाहर नगर कैंप निवासी देवराज को कालोनी से ही काबू कर 14 बोतल देशी शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार उटावड़ थाना पुलिस ने भीमसिका गांव निवासी हिदायत व उटावड़ गांव निवासी शहाबुद्दीन को भीमसिका गांव से ही लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।