February 21, 2025

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य ओर गिरफ्तार

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य ओर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना एनआईटी ने शेयर मार्केट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार किये है। साइबर थाना ने आरोपी निकुंजा सतुरिया बाबू भाई निवासी गांव मोती राजस्थली जिला भावनगर गुजरात व अंकित कालू भाई पैठानी वासी गांव, वाक्य सेंटोसा हाइट्स, उतरन, सूरत गुजरात को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई को थाना साइबर एनआईटी में सेक्टर-22 निवासी एक व्यक्ति की साइबर अपराध के संबंध में एक शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 13 मई को उसके पास एक अनजान नंबर से पर्सनल चैट के माध्यम से बात हुई, जिसने बताया कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं। उन्होंने 21 मई को एक लिंक भेजा और शिकायतकर्ता को Globe Security Group में जोड़ लिया। ग्रुप में share Trading के Message आते थे। इसके बाद 25 मई को शिकायतकर्ता को Globe Capital Primary Market का एक App Link प्राप्त हुआ, जिसको Download करने पर Phone में एक App Download हो गई। जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता को पैसे निवेश करने के लिए कहा गया, जिस पर शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 1100000 लाख रुपये व दूसरे खाते से 320000/- रुपये इन्वेस्ट किया। जिसमें से शिकायतकर्ता ने Globe Security App के माध्यम से 1000000 रुपये निकाल लिये। शिकायतकर्ता मेंबताया कि उसके साथ 420000 रुपये की धोखाधडी हुई।

इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता के पास 17 मई को एक अनजान नंबर से मैसेज आया और चेट के माध्यम से बतलाया कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए गाइड करते हैं और शिकायतकर्ता को एक ग्रुप C11-VIP-PIMCO में जोड़ लिया जिसमें Share Trading के Message आते थे। 21 मई Kotak ss pro एक App Link भेजा का था तथा पैसे निवेश करने के लिए कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता ने 550000/- रुपये निवेश किया, Kotak ss pro App के माध्यम से 250000/- रुपये निकाल लिये। शिकायतकर्ता के साथ 300000/- रुपये की धोखाधडी हुई। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 720000 की ठगी हुई, जिस पर थाना साइबर NIT में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था।

आरोपी निकुंजा (28) खाताधारक है जिसके खाते में साइबर फ्रॉड के ₹500000 आए थे। आरोपी पैसे का 1% कमीशन लेता था। आरोपी के खाते पर अन्य पांच शिकायत और दर्ज हैं। आरोपी अंकित (27) उपलब्ध करा ने वाला मेडिएटर है जो 1 प्रतिशत का कमीशन लेता है। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।