Faridabad/Alive News : मंगलवार को सेक्टर- 23 स्तिथ संजय कॉलोनी के एक घर में पोटेशियम पाइप फटने से दो नाबालिग बच्चे बुरी तरह आग में झुलस गए। दोनो बच्चों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चों की हालत को बिगड़ता देख दिल्ली सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया।
दरअसल, दोनो बच्चों की उम्र 15 16 साल के आस पास बताई जा रही है। एक का नाम प्रियांशु और दीपांशु बताया जा रहा है। बच्चों के चाचा अरुण वशिष्ठ ही बच्चों को घर से अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पोटेशियम पाइप के धमाका इतना जबरदस्त था कि दीपांशु का हाथ, मुंह और पैर बुरी तरह झुलस गए थे और प्रियांशु के हाथों में थोड़ी चोट आई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे कही आस पास की दुकान से ही पोटेशियम खरीद कर लाए थे और पाइप में भरकर घर में ही बम बनाने की कोशिश कर रहे थे। इतने में पाइप फट गया और दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।