Faridabad/Alive News: अवैध खनन मामले में कार्यवाही करते हुए रेती चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोनू तथा मुजइद्दीन का नाम शामिल है। आरोपी मोनू फरीदाबाद के नचौली तथा आरोपी मुजइद्दीन फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी यमुना से रेती चोरी करके इसे ट्रकों में भरकर ला रहे हैं। मोहना रोड़ से मच्छगर आईएमटी होकर फरीदाबाद की तरफ जाएंगे।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईएमटी बुखारपुर गांव की तरफ जाने वाले रोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर पश्चात तीन ट्रक पुलिस नाके की तरफ आए। पुलिस ने टॉर्च की लाइट दिखाकर ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया परंतु ट्रक चालकों ने पुलिस को नाके में सीधी टक्कर मारकर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मारने की नियत से ट्रक उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की।
इसके पश्चात पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया तो आरोपी ट्रक को वहीं पर छोड़कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस टीम ने जब ट्रकों को चेक किया तो वह ट्रक बॉडी से ऊपर तक रेती से भरे हुए थे। पुलिस ने तीनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों ट्रक ड्राइवरों को काबू कर लिया। तीसरा ट्रक ड्राइवर गौरव अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।