January 15, 2025

जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार, 9500 रूपये बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगवीर सिंह की टीम ने जुआ खेलने वाला 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9500 रुपये बरामद किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शत्रुधन और परविन्दर है। आरोपी शत्रुधन फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का तथा आरोपी परविन्दर एसजीएम नगर का रहने वाला है। आरोपी शत्रुधन को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से डबुआ मंडी से तथा आरोपी परविन्दर को एसजीएम नगर से जुआ खेलते हुए काबू किया है।

आरोपी शत्रुधन से 4450 रूपये नगद सट्टा पर्ची और पेन व आरोपी परविन्दर से 5050 रूपये नगद सट्टा पर्ची और पेन बरामद किया गया है। आरोपी शत्रुधन के खिलाफ थाना डबुआ में तथा आरोपी परविन्दर के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में सट्टा खिलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए सट्टा खिलाने का काम करता है।