January 23, 2025

डबुआ सरकारी स्कूल में भिडी दो महिला शिक्षिका, आपस में जमकर हुई तू तू मैं- मैं, स्कूल में घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Faridabad/Alive News: स्कूल और कॉलेज में छात्रों को लड़ते देखना आम बात है लेकिन बच्चों की जगह अगर शिक्षक ही आपस में लड़ने लगे तो यह लोगों के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक होगा। दरअसल, ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद जिले के डबुआ कॉलोनी स्थित प्राइमरी सरकारी स्कूल का है। जहां विवाद के बाद दो महिला शिक्षिका मुनेश कटारिया और सुनीता रानी कक्षा में बच्चों के सामने आपस में भीड़ गई और एक दूसरे के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। लेकिन बात यहीं नहीं रुकी और शिक्षिका सुनीता रानी ने पीड़ित शिक्षिका मुनेश को थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षकों के बीच यह लड़ाई और ड्रामा कई घंटों तक स्कूल कैंपस के अंदर ही चलता रहा।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका मुनेश इसकी शिकायत पर सुनीता रानी के खिलाफ उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया और शिक्षा विभाग से अन्य स्कूल में अपने तबादले की मांग की है।

वही पीड़ित अध्यापक मुनेश कटारिया और अन्य अध्यापकों ने आरोप लगाया कि सुनीता रानी आए दिन स्कूल में महिला अध्यापकों के साथ अभद्र व्यवहार करती है। शिक्षिकाओं के साथ उनकी कक्षाओं में जाकर बच्चों के सामने ही उन्हें गालियां देती है और उन्हें जलील करती है। आए दिन स्कूल में डायल 112 को बुलाती है और महिला शिक्षिकाओं के बच्चों को किडनैप करवाने की धमकी देती है।

उधर, मामले की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल और सीआरसी की टीम को स्कूल में जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्कूल के सभी अध्यापकों से बातचीत की। अध्यापकों से बातचीत के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल को स्कूल की कई खामियों के बारे में पता चला। जिसके बाद अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पूरे स्कूल स्टाफ की जमकर फटकार लगाई।

स्कूल इंचार्ज का पता नही
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर स्कूल स्टाफ से स्कूल इंचार्ज को बुलाने के लिए कहा। सभी अध्यापन एक दूसरे का मुंह तकने लगे। वजह पूछने पर पता चला कि अध्यापकों को स्कूल इंचार्ज के बारे में जानकारी नहीं है और यहां सभी अध्यापक एक दूसरे की हाजिरी भी लगा देते है। जिसके बाद अधिकारी मनोज मित्तल ने मौके पर स्कूल स्टाफ को स्कूल का इंचार्ज बनाया है और अन्य सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।