January 23, 2025

अवैध गांजा सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसके तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगवीर सिंह की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियो में राहुल और तेजा का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मूल रुप से बिहार के छपरा जिले के हाल में आरोपी फरीदाबाद के गांव सारन के रहने वाले है। आरोपी राहुल को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से आईसर कम्पनी के पास वर्लफूल रोड से गांजा बेचते हुए काबू किया।

आरोपी से पूछताछ में सामन आया था कि आरोपी गांजा को तेजा से 3000/-₹ में खरीद कर लाया था। आरोपी तेजा को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव सारन से गांजा सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।