November 6, 2024

OT इस्तेमाल करने को लेकर भिड़े दो डॉक्टर

New Delhi/Alive News : दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्प‍िटल में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. अस्पताल के इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर के पहले इस्तेमाल को लेकर कुछ डॉक्टरों में लड़ाई हो गई.

असल में एक डॉक्टर अपने मरीज का एक इमरजेंसी ऑपरेशन करना चाहते थे. उसी समय एक महिला का डिलिवरी केस आया, जिसको तत्काल ओटी में भेजना जरूरी था. ऐसे में गाइनकोलॉजी और सर्जरी विभाग के बीच इमरजेंसी प्रकिया पहले करने को लेकर लड़ाई शुरू हो गई.

अस्पताल के साझे इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में ईएनटी, पीडियाट्रिक, गाइनकोलॉजी और प्लास्ट‍िक सर्जरी विभाग के इमरजेंसी ऑपरेशन किए जाते हैं. यह ओटी अस्पताल की ओल्ड इमरजेंसी बिल्ड‍िंग के पहले फ्लोर पर है. इसे नई इमारत में शिफ्ट करने का प्लान है, लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है.

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘सर्जरी और डिलिवरी केस हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन इस घटना ने इतना नाटकीय रूप ले लिया कि हमारे सामने एक बॉउल गैंगरीन से पीड़ित मरीज था, तो दूसरी तरफ, एक डिलिवरी केस भी था. ओटी का इस्तेमाल एक समय में एक ही केस के लिए हो सकता था. हमारे लिए तो दोनों ही केस महत्वपूर्ण थे, लेकिन हमेशा प्राथमिकता गर्भवती महिला को दी जाती है, क्योंकि वह लेबर पेन का सामना कर रही होती है.’

एक अन्य डॉक्टर ने कहा, ‘ओटी पांच अलग तरह के स्पेशलिटीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे कई उदाहरण आए हैं, जब हम डॉक्टर अपने मरीज को पहले ऑपरेट करने के लिए एक-दूसरे से उलझ पड़े. इसमें गलत यह है कि गायनेकोलॉजी के कुछ केसेज को इमरजेंसी बना दिया जाता है. इसकी वजह से सर्जरी के मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.’

आरएमएल के डायरेक्टर डॉ. वी.के तिवारी ने कहा, ‘इमरजेंसी ओटी को इस हफ्ते के अंत तक ही नए ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया जाएगा. हम कोशिश कर रहे हैं कि गाइनकोलॉजी और सर्जरी विभाग की इमरजेंसी सेवाओं को कोई दिक्कत न हो.’