December 24, 2024

गांव छांयसा में किया गया दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : नेहरू युवा केंद्र की तरफ से गांव छांयसा में नेहरू कल्याण शिक्षा समिति छांयसा के सहयोग से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में दो ब्लॉक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ऊँची कूद, लम्बी कूद, रस्सी कूद, लड़कियों की 400 मीटर दौड़, लड़को की 400 और 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसके अलावा कुश्ती का भी आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस आयोजन की अध्यक्षता रविंद्र मोहन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने की, वहीं मंच का संचालन सागर मल्होत्रा (T.O.T NYK Faridabad) ने किया, इस आयोजन में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश ऐडवोकेट (वरिष्ठ समाज सेवी ), अजित भाटी ऐडवोकेट (वरिष्ठ समाज सेवी ), जगदीश धनवंतरी मौजूद रहे। इस आयोजन का संचालन नेहरू कल्याण शिक्षा समिति के अध्यक्ष भीम सैन व सतपाल भाटी ( राज्य पुरुस्कार विजेता ) ने किया और नेत्रपाल सिंह ( स्टार वायर इंडिया लिमिटेड छांयसा ) ने कंपनी की तरफ से योगदान दिया। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा इनाम भी वितरित किए गए ।