January 4, 2025

नशा व शराब तस्करी के दो मुकदमे दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 310 ग्राम गांजा बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हीरा है जो फरीदाबाद की संजय कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 310 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

इसके पश्चात आरोपी को मुजेसर थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए अवैध नशा बेचता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने एक साथी मुकेश से यह गांजा लेकर आया था जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और जल्द ही उसकी धरपकड़ की जाएगी। पुलिस पूछताछ पूर्ण होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।