Faridabad/ Alive News : नेशनल हाईवे बल्लभगढ़ में पिछले दिनों शुरू हुए फ्लाइओवर पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक भाई चिंताजनक हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। तीनों भाई दिल्ली की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर अज्जी कॉलोनी में अपने घर की तरफ जा रहे थे, कि अचानक तेज गति से आती ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में एक्सीडेंट में मारे गए मृतकों का शव रखा गया है। दरअसल बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाला फिरोज अपने चचेरे भाई आसिफ और फैजान के साथ बल्लभगढ़ की अनाज मंडी के पास अज्जी कॉलोनी में अपने चाचा के घर आ रहे थे। नेशनल हाइवे पर बने पुल से जैसे ही के उतरने लगे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए और हादसे में फैजान और फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार तीनों भाइयों की उम्र लगभग 14 से 15 साल बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को अस्पताल में रखवाया तथा चिंताजनक हालत में आसिफ को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल से सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मृतक फिरोज के पिता अहमद की माने तो उसका एक लोता 15 वर्षीय पुत्र पुल के पास सडक़ हादसे में मारा गया है। वही सिविल अस्पताल के डॉक्टर विजय की माने तो नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में फिरोज और फैजान नामक युवक की मौत हुई है। जबकि घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्होंने उसे रेफर कर दिया है।