January 23, 2025

अवैध नशा तस्करी मामले में दो को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम में अवैध नशा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोनू उर्फ लोकेश और पारस का नाम शामिल है। आरोपी सोनू उर्फ लोकेश फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी तथा आरोपी पारस पलवल की न्यू एकसटेंशन कालोनी का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी सोनू को एनआईटी दो नंबर पार्क के पास से स्मैक बेचते हुए काबू किया है। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था और आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पारस का नाम बताया था जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने पलवल से 19 अगस्त को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था।